केयर इंडिया फाउंडेशन कार्यालय का पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया उदघाटन

0
4003

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर के मुहल्ला जाफराबाद में केयर इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय का  उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मोर्या ने फीता काट कर किया।सी ओ ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। समाज सेवा से ही राष्ट्र की उन्नति सम्भव है। उन्होंने कहा केयर इंडिया फाउंडेशन इसकी मिसाल है जो समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह प्रवक्ता अवनीश तिवारी ,राजकुमार सोनी जितेंद्र सेल्फी ,निलेश यादव समाजसेवी रामनगर प्रसिद्ध मंच संचालक अकरम जलालपुरी कारी गुलाम यासीन प्रसिद्ध समाजसेवी जाहिद सोहेल मोहम्मद आतिफ मोहम्मद , अजीम अंसारी अज़ीम आरिफ मोहम्मद अरशद आलोक वर्मा अहमद अयाज़ जलालपुरी, अविनाश तिवारी साहब नरेंद्र इंटर कॉलेज  मौलाना खालिद कासमी मैनेजर मौलाना आजाद गल इंटर कॉलेज  अरशद कमाल इब्ने अली जाफरी पत्रकार डॉक्टर जीशान हैदर एवं नगर के सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यालय को सुसज्जित करने में अध्यक्ष मोबाइल इसहाक अंसारी उपाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम मास्टर अली अहमद मोहम्मद आदिल मोहम्मद शमशाद मोहम्मद याकूब मोहम्मद शादाब समर्पित होकर अपना सहयोग प्रदान किया अंत में फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर मोहम्मद असद ने आए हुए समस्त आगंतुकों  को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुफ्ती कलामुद्दीन की तकरीर से हुआ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here