सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता व नये कानून के बारे मे अभियान” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में प्रशांत कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक व विश्वजीत सौरयान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मंगलवार को महिला थाना व थाना सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम उनि0 रामनारायण शुक्ला, महिला आ0 हसीना खातून, शिवानी सिंह, प्रगति राय द्वारा थाना क्षेत्र के छोटकी बभनी गाँव की महिलाओ को जो थाने तक नहीं आ सकती हैं, बहू बेटी सम्मेलन लगाकर व साइबर जागरुकता अभियान व वीडियो दिखा कर जागरुक किया गया तथा खुद के साथ होने वाले अपराध से बचने के बारे मे जानकारी दी गयी।
मिशन शक्ति 5.0 स्टीकर भी चस्पा किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र जहां पर अपनी समस्या को दर्ज करा सकती हैं, के बारे में जानकारी दी गई तथा मिशन शक्ति फेज 5.0 के विषय मे महिलाओं को महिला सम्वन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्प लाइन 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड केयर लाइन,108 एम्बुलेंस हेल्प लाइन, 101 अग्निशमन हेल्प लाइन, 14567 एल्डर हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर नए कानून के बारे में जानकारी दी गई।





