लखनऊ कमिश्नरेट के कई थानों की पुलिस को मिली कामयाबियां

0
51
Police got success in many police stations of Lucknow Commissionerate
गोमती नगर विस्तार, वज़ीरगंज, हसनगंज,तालकटोरा , अलीगंज और गोसाईगंज पुलिस को मिली कामयाबियां
लखनऊ (Lucknow)। संवाददाता, अपराधियों की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ के कई थानों की पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है।  गोमती नगर विस्तार पुलिस के द्वारा 20 हज़ार के इनामी बदमाश प्रवीण सिंह बाफिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है गिरफ्तार किए गए 20 हज़ार के इनामी बदमाश के प्रवीण के ऊपर 7 मुकदमे दर्ज हैं ।  वही गोमतीनगर पुलिस ने ही मोबाइल चोरी करने वाले हफीजुल अली को गिरफ्तार किया है उजरियांव गोमती नगर के रहने वाले हफीजुल अली ने कल ही पंकज के घर से मोबाइल चोरी किया था । वही वजीरगंज पुलिस के द्वारा अमानत में खयानत के मुकदमे के आरोपी नागौर राजस्थान के रहने वाले रिचपाल उर्फ बृजलाल और उसके साथी आंध्र प्रदेश के निवासी दिनेश को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली । गोमती नगर पुलिस ने ही जुगोली गोमती नगर के रहने वाले रानू निषाद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गिरफ्तार किया गए रानू निषाद ने कल ही 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया था पुलिस ने आज रानू को गोमतीनगर स्थित फन माल के पास से गिरफ्तार किया।  वहीं गाजीपुर पुलिस के द्वारा नशे के सौदागर खैरी घाट बहराइच के रहने वाले महेश यादव को 15 ग्राम मार्फीन के साथ भूतनाथ मंदिर के पास पेड़ के पास से गिरफ्तार किया महेश यादव पुलिस को देख कर भागा तो पुलिस को शक हुआ पुलिस ने उसको पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम मार्फीन बरामद हुई वहीं अलीगंज द्वारा नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले सेक्टर H अलीगंज विकास नगर के रहने वाले शुभम शुक्ला को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है । तालकटोरा पुलिस ने साइकिल चोरी कर ने वाले दो चोरों कंघी टोला नाला चौपटिया के रहने वाले रिजवान और फरीदीपुर काकोरी निवासी शुएब को उस समय करबला तालकटोरा के पास से गिरफ्तार किया जब वह रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से करीब 1 सप्ताह पूर्व चोरी की गई साइकिल को कबाड़ी के हाथ बेचने की फिराक में थे। महानगर पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के फरार आरोपी काशीराम आवास योजना लौलाई चिनहट के रहने वाले विनय गुप्ता को गिरफ्तार किया है । वहीं हसनगंज पुलिस के द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर शराब ठेके के पास भीड़ लगाने वाले तार वाली गली हुसैनगंज निवासी सतीश साहू सराय हसनगंज डालीगंज के रहने वाले एवं शिवम चौधरी और नरपत खेड़ा पारा के रहने वाले रजनीश कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here