अवधनामा संवाददाता
एक अभियुक्त हुआ घायल किया गिरफ्तार
अयोध्या। सिपाही के साथ लूट की घटना करने वाले तीन लुटेरों के साथ शनिवार और रविवार की मध्य रात में मुठभेड़ हो गई । दोनों तरफ से हुई जवाबी कार्यवाही में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा । जिसमें एक लुटेरे के दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि उसके साथ रहे दो लुटेरे बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहे । मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस और 2 खोखा सहित छीनी गई सरकारी रायफल की 5 जिंदा कारतूस सहित सिपाही से लूटी गई आईडी, पैन कार्ड सहित अन्य सामान भी बरामद किया ।
घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के तकमीनगंज पुल से पछियाना कटरा रोड पर स्थित ट्यूबवेल के पास हुई । जहां पर दो मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्तों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई । जिसमें अभियुक्त आकाश दुबे पुत्र राकेश दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी शिला का पुरवा थाना हैदरगंज दोनों पैरों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया । तो वहीं दो अभियुक्त बृजेश तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी निवासी ग्राम गरौली थाना हैदरगंज अमन मौर्या पुत्र रामबाबू निवासी पटखौली थाना हैदरगंज बाइक छोड़कर भाग निकले । पुलिस के मुताबिक लुटेरे तारुन की तरफ से आ रहे थे । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम एसओजी टीम के साथ तत्काल पहुंचकर लुटेरों का पीछा किया । इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई । जिसकी आवाज दूर सो रहे ग्रामीणों की नींद में खलल डालते हुए लोगों में दहशत फैल गया । मुखबिर की सूचना पर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 70/22 धारा 394, 504, 506, 332, 353 आईपीसी थाना हैदरगंज में होने के कारण तकमीनगंज पुल के पास रोकने का प्रयास किया गया । तो सभी अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए पछियाना की तरफ भागने लगे । जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके कटरा गांव के पहले सूनसान ट्युबेवल के पास रोकने का प्रयास किया । तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे । अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग से थाना हैदरगंज के वाहन संख्या यूपी 70 एजी 3626 पर गोली जाकर सीधे लगी । जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बच गई । जान से मारने की नियत से लगातार फायर कर रहे अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही गई । लेकिन अभियुक्त गण लगातार जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । जिसकी चपेट में आये कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव के बाएं हाथ में गोली लगने से घायल हो गया । पकड़ा गया अभियुक्त आकाश दुबे का पुराना अपराधिक इतिहास है जिसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 400/21 धारा 392, 411 आईपीसी एक्ट थाना सुल्तानपुर के गोसाईगंज में दर्ज है और मुकदमा अपराध संख्या 263/21 धारा 392, 411 आईपीसी एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 426/ 2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या में दर्ज है । मुठभेड़ व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक अमर बहादुर पटेल, कांस्टेबल गौरव उप्रेति, कांस्टेबल शीतला प्रसाद चालक आरक्षी मनोज मौर्या, कांस्टेबल किशोर कुमार यादव कांस्टेबल कप्तान सिंह कांस्टेबल मोहित के अलावा एसओजी टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल प्रियेस तिवारी, कांस्टेबल मुकेश यादव, सौरभ सिंह, विनय राय, शिवम यादव, सुनील यादव शामिल रहे ।
थाना क्षेत्र हैदरगंज से सिपाही भास्कर बाबा 8 मार्च को सुबह 6 बजे ड्यूटी से वापस थाने आ रहे थे । उन्हें रास्ते में खपराडीह पांडेय पूरा के पास रोककर उक्त अभियुक्तों ने सीने व सिर पर पिस्टल व तमंचा लगा दिया । लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर इंसास राइफल व 20 कारतूस मैगजीन सहित पर्स जिसके अंदर एटीएम पैन कार्ड सहित अन्य कागजात के साथ ₹500 नगद छीनकर मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 62 बी एक्स 5038 को छीन लिया था । जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी । जिस पर भुक्तभोगी सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी । इसी दौरान राइफल की भी बरामद की पुलिस ने कर ली थी ।
Also read