अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
03 अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक का मोबाइल फोन बरामद।
हमीरपुर : दिनाँक 07/07/2023 की सुबह थाना सुमेरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्द्रपुरवा बुजुर्ग में प्रदीप कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पुत्र प्रेमप्रकाश पाण्डेय नि0 ग्राम चन्द्रपुरवा बुजुर्ग थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों व फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर सक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया, इस सम्बन्ध में मृतक के पिता द्वारा अज्ञात के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 331/2023 धारा 302/201 भा0द0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.07.2023 को एसओजी टीम व थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा घटना का खुलासा कर कुल 03 अभियुक्तों, बलबीर यादव पुत्र भूरा यादव, जयराम यादव पुत्र बलबीर यादव तथा आरती पत्नी जयराम यादव निवासीगण ग्राम चन्द्रपुरवा बुजुर्ग थाना सुमेरपुर को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्ता आरती पत्नी जयराम के मृतक प्रदीप कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय के साथ सम्बन्ध थे, जिसको लेकर दिनांक 06.07.23 की शाम आरती के गद्दे के नीचे मिले मोबाइल के कारण पति जयराम ने अपनी पत्नी आरती को मारा-पीटा व सच्चाई पता चलने पर पिता बलबीर व पत्नी आरती देवी के साथ योजना बनाकर प्रदीप उर्फ रिंकू को फोन करके अपने घर मे बुलाया जैसे ही रिंकू अन्दर आया तो अभियुक्त जयराम ने फौरन अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिया तथा आरती ने प्रदीप की दोनो हाथो से कमर पकड ली तथा अभियुक्तगण बलबीर व जयराम ने घर के आंगन मे रखे बाँस के डण्डों से प्रदीप को इतना पीटा पीटा जब तक कि वह मर नहीं गया तथा उसे मरा हुआ जानकर अपने घर के सामने थोडी दूर लक्ष्मी साहू के खेत मे डाल आये। आंगन मे पडे खून को लकड़ी से खुरच कर पानी डालकर धो दिया था तथा तीनो मोबाइलों को बेड के बाक्स मे छिपाकर रख दिया था। रात मे लक्ष्मी साहू के खेत से प्रदीप की कराहने की आवाज सुनाई पड़ रही थी तो कुछ देर बाद प्रदीप का सैण्डल जो घर मे छूट गया था उसे पहन कर अभियुक्त जयराम फिर मृतक के पास खेत मे उसे मारने कि लिए गया लेकिन तब तक चोट व अधिक रक्त बह जाने के कारण प्रदीप की मृत्यु हो चुकी थी। पूर्ण विश्वास होने पर कि प्रदीप की मृत्यु हो चुकी है अभियुक्त जयराम मृतक का सैण्डल वहीं पर छोडकर चला आया। अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाते-कत्ल 02 अदद बाँस के डण्डे व 03 अदद मोबाइल बरामद किये गये हैं। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना मे धारा 34/342 भा0द0स0 की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।