डॉ भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा को पुलिस ने गन्ने की पत्ती से ढकवाया

0
303

Police covered the statue of Dr. Bhimrao Ambedkar and Gautam Buddha with sugarcane leaf

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी -(Mohammadi Kheri) पसगवां कोतवाली के ग्राम पतवन में बिना अनुमति के स्थापित की गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा को पसगवां कोतवाली पुलिस ने गन्ने की पत्ती से ढकवा दिया।

गांव के निवासी ,छोटे ,दयाराम ,मुंशी आदि लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमा को शासन की बिना अनुमति के पार्क में रखा था। जिसकी शिकायत पुलिस से कुछ लोगो ने कर दी । बताया जाता है कि कि पसगवां पुलस ने बिना अनुमति के स्थापित की गई मूर्तियों को ढकवा दिया है। यहां गांव के अम्बेडकर अनुयाइयों ने बताया कि मूर्तियों को कूड़ा करकट से ढकवाकर थाना पुलिस ने महापुरुषों का अपमान किया किया और हम लोगो की आस्था को ठेंस पहुचाई है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here