अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर।(Gorakhpur) एडीजी जोन अखिल कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अघीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि पुलिस ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाए जो कोविड संक्रमण के वजह से अनाथ हो गए हैं। जिनके माता पिता की संक्रमण की वजह से मौत हो गई हो। एडीजी ने ऐसे बच्चों की सूची भी मांगी है।
एडीजी ने ऐसे बच्चों की भी सूची बनाने को कहा है जिनके माता पिता अस्पताल या होम आइसोलेशन में हो और बच्चों की देखभाल भी नहीं हो पा रही हो। एडीजी ने कहा कि ऐसे बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, सुरक्षा और संरक्षण देना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उनके मदद के लिए गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों, कार्पोरेट समूहों को जिला प्रशासन के सहयोग से प्रेरित करें ताकि वे लोग इन बच्चों के लिए काम करें। ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए पुलिस संपर्क नंबर जारी करे और उसका प्रचार प्रसार करे ताकि सूचना प्राप्त हो सके।
Also read