भारी मात्रा में घरेलू सामान व अन्य सामान बरामद
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हुयी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद मंे अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पूर्व मंे हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोर शुभम पुत्र हरीचन्द व विकास उर्फ गंजा पुत्र रमेश थाना कुतुबशेर क्षेत्र सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से इन्डेन गैस सिलेन्डर, गैस चुल्हा, सूटकेस, बक्शा लोहा, गैस गीजर, मिक्शी, टीवी सेटटॉप बॉक्स, कूकर पांच लीटर, कडाही लोहा, भगोना सिल्वर, स्टील प्लेट, फ्रायदान, डब्बे का ढक्कन स्टील, चम्मच स्टील, टुल्लू पम्प बरामद किये है। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम मंे प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम, राहुल शर्मा, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल विकेश तोमर शामिल रहे।
इसके अलावा थाना कुतुबशेर, सहारनपुर पुलिस द्वारा 12 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से 01 सिलाई मशीन
इसी थाना पुलिस ने एक अन्य चोरी की घटना का खुलासा कर दो अभियुक्तों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए रात्रि में मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर चोर शाहबाज पुत्र दिलशाद व अमजद पुत्र सलीम निवासीगण यामीन मस्जिद के पास इनाम कालोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर को थाना कुतुबशेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो लोहे की नाल (पाइप), एक कूकर एलुमिनियम पुराना, एक सिलाई मशीन पुरानी, एक भगोना एलुमिनियम का पुराना बरामद किया है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल युसुफ अली, संजीव कुमार व कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।