आपत्तिजनक व अश्लील पोस्ट कर ब्लैकमेल करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

0
143

Police caught blackmailing by posting objectionable and obscene

अवधनामा संवाददाता

साइबर सेल की मदद से कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
 गोरखपुर। (Gorakhpur) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार पी  के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी अपराध बी पी सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक/ अश्लील टिप्पणी व फोटो पोस्ट करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था। जिसके क्रम मे लड़के की फर्जी इन्स्टाग्राम आई0डी0 बनाकर फोटो व आपत्तिजनक/अश्लील टिप्पणी/ मैसेज कर ब्लैकमेल करने, रूपये मांगने वाले 02  अभियुक्तगण हिमांशु गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी निजामपुर थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
अर्पित बरनवाल पुत्र स्व0 जय प्रकाश बरनवाल निवासी लालडिग्गी, हसनगंज थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को साइबर सेल की मदद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना राजघाट में मु0अ0सं0 116/21 धारा 504/507 भादवि0 व 66 डी/ 67 आई0टी0एक्ट पंजीकृत है। सोशल मीडिया के माध्यम से वादी व युवती (महिला मित्र) की फोटो प्राप्त कर फर्जी इन्सटाग्राम आई0डी0 बनाकर वादी व युवती (महिला मित्र) को बदनाम व युवती (महिला मित्र) से दोस्ती करने की नियत से आपत्तिजनक/ अश्लील टिप्पणी / मैसेज कर ब्लैकमेल करने, रूपये की मांग करना। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर थ
 मय टीम उ0नि प्रभारी साइबर क्राइम सेल महेश कुमार चौबे, आरक्षी शशिशंकर राय, साइबर क्राइम सेल आरक्षी शशिकान्त जायसवाल साइबर क्राइम सेल की अहम भूमिका रही पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह ने अपराध शाखा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here