दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
164

अवधनामा संवाददाता

भागने के फिराक में था आरोपी, झांगा चौराहे से पुलिस टीम ने दबोचा

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने बुधवार को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने के फिराक में था। सूचना पर पुलिस टीम सक्रियता दिखाते हुए उक्त आरोपी को हाटा कोतवाली क्षेत्र के झांगा चौराहे से दबोच लिया।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को झाँगा चौराहे के पास से मु0अ0सं0 336/2022 धारा 363/366/376 व पाक्सो एक्ट से सम्बधित वांछित अभियुक्त राज सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र फेकू सिंह निवासी हरपुर बरवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि उक्त आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया फिर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज अनिल कुमार उपाध्याय, उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय चौकी इंचार्ज मथौली, कांस्टेम्बल संदीप सिंह, अरुण चौहान, इतेश कुमार, सचिन कौरव व दुर्गविजय सिंह शामिल रहे।

विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

मथौली बाजार। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बहुआस के कंपोजिट विद्यालय में बीती रात स्कूल का जगला तोड़ कर चोरो ने एमडीएम की दो बोरी राशन व एवं बच्चों के खाने वाले बर्तन आदि चोरी कर लिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवीन्द्र सिंह ने कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here