अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। अयोध्या कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह की सक्रियता के चलते 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण सिंह पत्नी कुलदीप सिंह निवासी खेमी पुर निधि या वा थाना तारुन खुशबू उर्फ सीमा उर्फ समा ग्राम कदम पुर थाना इनायतनगर द्वारा वादी मुकदमा से ₹300000 की मांग की गई मांग पूरी ना करने पर यौन शोषण के मुकदमे में हंसा देने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा था जिसकी सूचना वादी द्वारा कैंट इंस्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह को कल 28 मई को तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 185 बटा 22 धारा 388 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था कैंट इंस्पेक्टर द्वारा तत्परता दिखाते हुए तलाश शुरू कर दिया मुखबिर द्वारा आज प्रभारी निरीक्षक को सूचना ही गई थी की ब्लैक मेल कर ₹300000 मांग करने वाली दोनों महिलाएं कौशलपुरी फेस टू में मौजूद हैं। इंस्पेक्टर कैंट अरुण प्रताप सिंह निरीक्षक प्रभारी चौकी इंचार्ज सहादतगंज अभिमन्यु शुक्ला हेड कांस्टेबल राम बहादुर महिला आरक्षी अनुष्का संजना चौहान दिव्या तिवारी के साथ कौशलपुरी कॉलोनी फेस 2 पहुंचे कि उक्त दोनों महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगी महिला पुलिस द्वारा दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया गया जिन्हें आज मुकदमा अपराध संख्या 185 बटा 22 धारा 3 88 के अंतर्गत न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
Also read