गोण्डा। तरबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 369/2025 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- 01. वसीम खाँ पुत्र नईम खाँ, 02. जुबैला उर्फ सायरा बानो पत्नी फेरु को रिसिया मोड थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 18.11.2025 को वादिनी सायराबानों पत्नी बब्बन खान निवासी ग्राम गोड़वा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा की लिखित तहरीर थाना तरबगंज पर प्राप्त हुई कि विपक्षीगण द्वारा ग्राम गोड़वा में वादिनी के नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या- 828/0.0810 हे0 को फर्जी दस्तावेज (विक्रय विलेख) तैयार कराकर वादिनी के स्थान पर किसी अन्य महिला को खड़ा करके फर्जी दस्तखत व अंगूठा लगवाकर कूटरचित व जालसाजी पूर्ण बैनामा करा लिया है।
जानकारी होने पर वादिनी द्वारा आपत्ति करने पर विपक्षीगणों ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी । वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 16.12.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 वांछित अभियुक्तों- 01. वसीम खाँ पुत्र नईम खाँ, 02. जुबैला उर्फ सायरा बानो पत्नी फेरु को रिसिया मोड थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।





