इटवा सिद्धार्थनगर। थाना मिश्रौलिया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरैया स्थित कूड़ाघर के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलिराम निषाद (26 वर्ष), अमित निषाद (20 वर्ष) और शिवराज निषाद (25 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी नागचौरी केवटहिया, थाना मिश्रौलिया के निवासी हैं। इन अपराधियों ने ग्राम बारिकपार और सेमरा में मोबाइल टावर से बैटरी व तार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 टावर बैटरी, चोरी में प्रयुक्त उपकरण (रिंच, पेंचकस, पिलास, कटर), एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 2,100 रुपये नगद, 3 मोबाइल फोन और एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (उप55एपी1241) बरामद की है।
इन घटनाओं के संबंध में थाना मिश्रौलिया में मुकदमा संख्या 09/2025 और 118/2024 धारा 331(4), 305(ए), 317(2) बी एन एस व भारतीय तार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पंजीकृत किया गया था। विधिक कार्यवाही के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी में एसओ मिश्रौलिया हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादव, शिवदास गौतम, राजकुमार चौधरी और कांस्टेबल अनिल कुमार, सुकेश शाह, कुल भास्कर वर्मा की टीम शामिल रही।
Also read