Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeचोरी की घटना का पुलिस व स्वाट टीम ने किया खुलासा

चोरी की घटना का पुलिस व स्वाट टीम ने किया खुलासा

अवधनामा संवाददाता

दो शातिर चोर, 2 बाल अपचारी गिरफ्तार
8.14 लाख की नगदी, आईफोन व जेवरात बरामद

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस व स्वाट टीम ने मात्र 48 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा कर 02 शातिर चोर सहित 02 बाल अपचारी गिरफ्तार किये है, जिनके कब्जे से चोरी के 8,14,735 रुपये नगद, 01 आईफोन-11 व जेवरात बरामद किये है। एसएसपी ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
आज पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर थाना गागलहेड़ी पुलिस ने महज 48 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि विगत् 11 व 12 मई की रात्रि को संदीप सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी ग्राम दिनारपुर मूल हरौड़ा थाना गागलहेड़ी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह मे गये हुए थे। पडौसी द्वारा उन्हें फोन पर सूचना देकर बताया कि उनके घर में छत से एक चोर कूद कर गया है। सूचना पर संदीप सैनी तत्काल ही अपने घर पहुंचा और देखा कि घर के ताले टूटे पड़े है और घर की सेफ से नकदी व जेवरात चोरी हो गये हैं। जिसके सम्बन्ध में संदीप सैनी ने थाना गागलहेड़ी पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मामला पंजीकृत कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर थाना गागलहेड़ी व स्वाट टीम ने महज 48 घंटे का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्त संजू पुत्र मुन्ना निवासी दिनारपुर थाना गागलहेड़ी व भूपेन्द्र पुत्र ठाठ सिंह निवासी ग्राम उग्राहू थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर तथा 02 बाल अपचारी लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम रंगैल थाना गागलहेडी व निखिल पुत्र बिन्दर निवासी दिनारपुर थाना गागलहेड़ी को उग्राहू मोड़ से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 8,14,735 रुपये नगद, 04 जोडी पाजेंब, 04 जोडी बिछवा, 02 सिक्के, 01 मंगलसूत्र मोतियो का, 01 मंगलसूत्र (आर्टिफिशियल), 01 गले का हार (आर्टिफिशियल), 02 माला मोतियो की, 01 लोकिट, 01 झुमकी व 01 आईफोन 11 बरामद किये। चोरों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि भूपेन्द्र (एमबीए), संजू (कक्षा 4) तथा बाल अपचारी लक्की (कक्षा 9), निखिल (कक्षा 9) तक पढे है, वह चारो दोस्त है और भूपेन्द्र गैंग लीड़र है उसी के कहने पर संजू ने अपने मकान के पास रहने वाले एक मकान मे ताला लगा देखा, जिसकी सूचना उसने भूपेन्द्र को दी। भूपेन्द्र ने हम तीनो को संजू, निखिल, लक्की को दिनारपुर मे उस मकान के पास मिलने को कहा। हम चारो दिनारपुर मे संजू के मकान के पास मिले, वहां एक शादी का प्रोग्राम चल रहा था। हम चारो ने चोरी करने की योजना बनाई और संजू के मकान के छत से होकर हम चारो संजू के पडौसी के मकान की छत पर पहुँचे, जिस मकान मे ताला लगा हुआ था। छत के उपर एक जाल पड़ा हुआ था। जाल के सरिये को मोडकर प्रीत उर्फ लक्की घर के अन्दर घूस गया तथा उसने जीना का दरवाजा खोल दिया, तब हम तीनो लोग छत से घर मे चले गये तथा घर मे रखी अलमारी से लगभग 9 लाख रुपये, कुछ सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये थे। हम तीनो मकानो की छतो-छतो से होते हुए संजू के घर से बाहर चले गये तथा प्रीत उर्फ लक्की के कुछ पैसे बराबर वाले मकान मे गिर गये थे, जिन्हे उठाने के लिए वह रुक गया था, तभी पास के मकान मे लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज मे आ गया था। सीसीटीवी फुटैज से लक्की उर्फ प्रीत की पहचान हो गई थी, जिससे वह इधर-उधर पुलिस के डर से भागता रहा। आज हम चारो चोरी के माल का बंटवारा करने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील नेगी, निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल तेवतिया, उपनिरीक्षक अजय प्रसाद गौड़,, बलराम सिंह, संजय सिंह, लोकेश कुमार, हैड कांस्टेबल अमरदीप, सचिन शर्मा, दिनेश कुमार, कांस्टेबल गौरव ऱाठी, चालक अनिल खोखर, विनीत कुमार, राहुल उपाध्याय, विनीत तोमर व दीपक कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular