पीएम मोदी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

0
157

अवधनामा संवाददाता

पारदर्शी व्यवस्था के कारण देश में गरीबी कम हुई, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नेतृत्व में हर क्षेत्र में हुआ है अभूतपूर्व विकास – विनय

कुशीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा अपनाई गई पारदर्शी व्यवस्था, ईमानदार प्रयास और जनभागीदारी के दम पर पिछले दस वर्षों में तकरीबन 25 करोड लोगो को गरीबी से बाहर निकाला गया है। गरीबी रेखा के आंकड़ों में आई गिरावट को रेखांकित करने वाली नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि भारत ने गरीबों की मदद करने के लिए अन्य देशों के सामने एक मॉडल पेश किया है और दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे जिसका सीधा प्रसारण पडरौना नगर में स्थित नगर पालिका कार्यालय मे अध्यक्ष विनय जायसवाल के मौजूदगी में किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और मेघालय राज्य के 5 लाभार्थियों से ऑनलाइन चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत उत्साहजनक रिपोर्ट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रा को उनकी कल्पना से परे सफलता मिली है और यह दो महीने में ही एक जन आंदोलन बन गया है। पीएम ने करोड़ों की संख्या में दिए गए आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि और विभिन्न ऋण योजनाओं ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान की है। कार्यक्रम के प्रसारण के बाद बीज विकास निगम उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए दर्जनों की संख्या में ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे उनका जीवन स्तर सुधर सके। साथ ही कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी को एकजुट होकर चलने की जरूरत है। पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भारत ने कृषि से लेकर अंतरिक्ष तक और खेल से लेकर शिक्षा तक साथ ही मनोरंजन से लेकर वैज्ञानिक क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। साथ ही पीएम मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए नपाध्यक्ष ने गाँव, नगर और महानगरो को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत बताती। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना व विश्वकर्मा योजना ने पडरौना नगरक्षेत्र में हजारों की संख्या में ठेला खोमचा व सामान्य व्यवसाय करने वाले युवाओं को हिम्मत दी है और उनके रोजगार बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here