नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2022 की आखिरी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से रुबरु होंगे। आगामी 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे पीएम मोदी देशवासियों से 2022 की आखिरी मन की बात करेंगे। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने विचारों को उन्हें भेजने के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर जानकारी शेयर की है।
पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि इस साल 2022 की आखिरी मन की बात इस महीने की 25 तारीख को होगी। मैं इस कार्यक्रम के लिए आपके विचार प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा आपसे आग्रह है कि नमो ऐप, रू4त्रश1 पर लिखें या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।
मन की बात के 96वें एपिसोड में संबोधन
पीएम मोदी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए बेहद उस्तुक हैं। पीएम ने उन विषयों पर विचार शेयर करने के लिए लोगों को आमंत्रण दिया है जो मन की बात के 96वें एपिसोड में संबोधन का हिस्सा होंगे। बता दें कि सभी संदेश आगामी 23 दिसंबर तक ही प्राप्त किए जाएंगे। पीएम मोदी ने उन मुद्दों पर सुझाव मांगे हैं जिनके बारें में आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मन की बात के आगामी एपिसोड में बोलें।
ओपन फोरम में साझा कर सकते हैं विचार
ओपन फोरम में अपने विचार साझा करने के लिए आप टोल-फ्र ी नंबर 1800-11-7800 भी डायल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आपको संदेश भेजना है तो उसके लिए 1922 पर मिस्ड कॉल करें और अपने सुझाव पीएम को देने के लिए एसएमएस में भेज गए लिंक पर क्लिक कर अपना संदेश भेजे।
साल की आखिरी मन की बात के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे विचार, ट्वीट किया ये पोस्ट
Also read