श्यामाप्रसाद के सपनों को  प्रधसनमंत्री मोदी ने पूरा किया- अर्चना मिश्रा

0
57

 

अवधनामा संवाददाता

 श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया
बाराबंकी। भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का 69वां बलिदान दिवस गुरुवार को मनाया गया। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया।
प्रदेश मंत्री ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवाद के अगुआ थे। उन्होने कश्मीर में धारा 370 का मुखर विरोध किया था।कहा कि एक देश, एक संविधान के हिमायती रहे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी देश के लिए बलिदान हुए। कहा प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों में जब जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है ‘ का नारा गूंजता था तो कायकर्ताओं में राष्ट्रभक्ति का जोश उफान मारने लगता था। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी का स्पष्ट मत था कि एक देश मे दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेगा। उन्होंने उनके बलिदान को देश की एकता व अखंडता के लिए मील का पत्थर बताया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर में बिना परमिट के अब शांति पूर्वक घुमा जा सकता है। इस अवसर जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, सन्तोष सिंह, जिला महामंत्री अरविंद मौर्य, गुरुशरण लोधी, सन्दीप गुप्ता, अमरीश रावत, डॉ राम कुमारी मौर्य, विजय आनन्द बाजपेई, प्रमोद तिवारी, शशि गुप्ता, मनोज वर्मा, संजीव वर्मा, रोहित सिंह, आयुष भट्ट, डॉ अंजू चन्द्रा, प्रशांत मिश्रा मौजूद रहे।
प्रत्येक बूथ पर दस-दस वृक्ष लगाएगी भाजपा
बाराबंकी। पर्यावरण को संरक्षित एवं हराभरा रखने के लिए भाजपा जिले के प्रत्येक बूथ पर दस-दस वृक्ष लगाएगी।वृक्षारोपण अभियान 23 जून से शुरू होकर  जुलाई के प्रथम सप्ताह तक चलेगा। गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने  की। उन्होंने बनियातारा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपित किया। उन्होने बताया कि बरगद, पीपल, नीम, पाकड़, आम, अमरूद, कदम्ब, अर्जुन आँवला जैसे औषधीय एवं फलदार वृक्षो को बूथ स्तर तक रोपित किया जाएगा।उन्होने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए काफी संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है। बैठक में वृक्षारोपण के उपरांत वृक्षों के अनुरक्षण किये जाने का संकल्प भी लिया गया। कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अभियान के लिए सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी गयी हैं। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि सभी 2806 बूथों पर कुल 28 हजार 6 सौ वृक्ष रोपित किये जाने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, डॉ राम कुमारी मौर्य, अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने भी पौधरोपित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here