पीएम आवास योजना खुशहाल हुए गरीब परिवारः प्रकाश द्विवेदी

0
258

अवधनामा संवाददाता
 

पीएम मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
 पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चॉबी

बांदा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शहर एक मैरिज हाल में किया गया। बनारस में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश में 4.51 लाख लाभार्थियों को रुपए 5442 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/चाबी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर जनपद बांदा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, रेहडी पटरी पर रोजगार करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 05 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में 25 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों, नवजवानों व किसानों के लिए अनेक योजनायें संचालित कर योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव व भ्रष्टाचार के प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक योजनाओें का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत सचिन सिंह, पप्पू, रवी कुमार सहित अन्य लाभार्थियों, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत मोहित कुशवाहा, रजनी शिवहरे, नन्दराम सहित अन्य लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जितेन्द्र, चंदा देवी, बुद्धी देवी, दुर्गेश, करन आदि लाभार्थियों को आवास योजना की चाभी वितरित की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 854 लाभार्थियों को जिसमें इस योजना के अन्तर्गत प्रथम ऋण 10 हजार रूपये प्रदान किये जाने हेतु 140 लाभार्थियों को, द्वितीय ऋण 20 हजार प्रदान किये जाने हेतु 695 लाभार्थियों को तथा तृतीय किश्त 50 हजार प्रदान किये जाने हेतु 19 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील सिंह पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई जनहितकारी योजनायें संचालित कर लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उज्जवला योजना आदि संचालित की हैं, जिसका सीधे लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित 3 योजनाओं के लाभार्थी को लाभान्वित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड का वितरण तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, परियोजना निदेशक प्रवीणानंद संयुक्त निदेशक बचत एवं परियोजना अधिकारी राकेश कुमार जैन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here