ओबरा नगर पंचायत में शपथ लेने के बाद  किया गया प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य

0
92

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ओबरा  शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक नगर को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में बुद्धवार को नगर पंचायत ओबरा अध्यक्ष् प्रानमती देवी, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, एवं ब्रान्ड अम्बेस्डर धुरन्धर शर्मा नगर के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारीगण, पत्रकार बन्धु तथा नगर क्षेत्र से आये हुये आगन्तुकों के साथ चिल्ड्रेन पार्क में शपथ दिलायी गयी कि ‘मैं स्वयं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूँगा और दूसरों को भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए आग्रह करूँगा‘। चिल्ड्रेन पार्क में शपथ दिलाने के बाद कार्यालय के आस-पास एवं सेक्टर नं० -9 के रास्ते में और रामलीला मैदान में प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य पूरे समूह, कार्यालय के कर्मचारीगण, चन्द्रमणि सिंह वरिष्ठ लिपिक, सुधांशु मिश्रा लिपिक, डा० संजय सिंह, रविन्द्र गर्ग, सौरभ अग्रवाल, प्रेम राय पत्रकार, भोला दूबे पत्रकार, अजीत कुमार पत्रकार, राहुल श्रीवास्तव सभासद, अनुज वर्मा सभासद, मुन्ना देवी सभासद, दशरथ शुक्ला सभासद, महेन्द्र यादव सभासद, ओम प्रकाश सिंह, संकट मोचन झॉ. राजेश यादव, चन्द्रेश यादव, सुधीर वर्मा, सत्येन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आनन्द यादव, शुभम सिंह, दिनेश यादव, मुजफ्फर अली, इरशाद अली, एवं सफाई कर्मचारीगण के साथ किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here