अवधनामा संवाददाता’
कस्बे में 1795 बच्चों में वितरण किया गया फलदार वृक्ष
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बा स्थित प्राथमिक व कम्पोजित विद्यालयों में चेयरमैन नवरंग सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक जेपी मौर्य के साथ मंगलवार को 17 विद्यालयों के 1795 बच्चों में आम, अमरूद सहित फलदार वृक्षों का वितरण किया।
पौधा वितरण के दौरान नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि प्रकृति की खूबसूरती के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना जरूरी है। पेडों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए पेड़ लगाना व उनका संरक्षण करना हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन-डाई आक्साइड को कम कर ऑक्सीजन देने में अहम भूमिका निभाते हैं, और प्रकृति संतुलन को स्थिर बनाए रखते है। खंड शिक्षाधिकारी जेपी मौर्य ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी से आक्सीजन की कमी होते चली आ रही है, जिससे आम लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। इस लिए पौधे लगाए तो उसका संरक्षण भी करें।
इस मौके पर संजय सिंह मुन्ना, हेमंत सिंह, प्रिंस जायसवाल, महेंद्र यादव, प्रिंस मद्धेशिया, दिनेश राव, मनीष कुमार सिंह, श्रीराम कुशवाहा, रविंद्र सैनी, रामकृपाल उर्फ धामरी, हरेराम शर्मा, अभय प्रताप सिंह, कमलेश दुबे, प्रदीप गुप्ता, संजय मिश्रा, सुधीर पांडेय, जय गोविंद सिंह, इंद्रजीत सिंह, आकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।