विश्व पर्यावरण दिवस पर नानाजी देशमुख वाटिका में हुआ पौधरोपण

0
87

Plantation done in Nanaji Deshmukh Vatika on World Environment Day

लखनऊ (Lucknow)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को सेक्टर-ई सीतापुर रोड योजना में स्थित नानाजी देशमुख वाटिका में वन विभाग, नगर निगम व डा. नीरज बोरा पर्यावरण मित्र परिषद के सहयोग से पूर्व पार्षद बृज किशोर पांडेय द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा व वरिष्ठ समाजसेविका बिंदू बोरा ने पीपल, पाकड़, जामुन का पौधा लगाकर किया। उन्होंने पूजन कर नक्षत्र वाटिका का लोकार्पण भी किया। विधायक डा0 नीरज बोरा ने कार्यक्रम संयोजक बृज किशोर पांडेय के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही नानाजी देशमुख वाटिका का निर्माण व सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
वाटिका में नक्षत्रों के 27 पौधों के साथ ही कनकचम्पा, बरगद व सदाबहार सहित विभिन्न प्रजातियों के 60 पौधे भी रोपे गए। इस मौके पर एसीएमओ डा. केपी त्रिपाठी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी संजय चैधरी, पार्षद अनुराग मिश्रा, सतीश वर्मा, राकेश पाण्डेय, आशुतोष सिंह, अजय विक्रम, रामानुज तिवारी, वरुण श्याम पांडेय, योगेश शास्त्री, श्रिया वर्मा, रेंजर अतिजीत जोशी, वन दरोगा रवीन्द्र सिंह नेगी, एसके गुप्ता, विनोद जोशी, वन रक्षक दिलीप सिंह,  सहित नगर निगम व वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
नक्षत्र वाटिका के 27 पौधेः अश्विनी नक्षत्र – कुचला, भरणी-आँवला, कृत्तिका-उदुंबरध्गूलर, रोहिणी-जामुन, मृगशिरा-खैर, आर्द्रा-कृष्णागुरु, पुनर्वसु-बाँस, पुष्य-पीपल, अश्लेषा-नागकेशर, मघा-बरगद, पूर्वा फाल्गुनी-ढाक, उत्तरा फाल्गुनी-कनेर, हस्त-चमेली, चित्रा-बेल, स्वाति-अर्जुन, विशाखा-कैथ, अनुराधा-मौलसरी, ज्येष्ठा-शाल्मलीध्सेवर, मूल-सालध्सखुआ, पूर्वाषाढ़ा-वैंत, उत्तराषाढ़ा-कटहल, श्रवण-मदार, धनिष्ठा-समीध्सफेद कीकर, शतभिषा-कदंब, पूर्वभाद्रपदा-आम, उत्तराभाद्रपदा-नीम, रेवती-महुआ

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here