अवधनामा संवाददाता
राधिका देवी इंटर कालेज में चेयरमैन ने बच्चों में वितरण किया पौधा
मथौली बाजार, कुशीनगर। “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” थीम के तहत 22 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कस्बा स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटर कालेज में करीब दो हजार बच्चों में फलदार वृक्षों का वितरण कर सभी को पौधा लगाने के साथ साथ संरक्षण करने का अपील किए।
पौधा वितरण के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरूक किया। कहा कि प्रकृति मानव जीवन का आधार है, प्राकृतिक परिस्थिति तंत्र के स्वास्थ्य और स्वच्छ होने से ही मानव की स्थिति की सुरक्षा संभव है। एक बेहतर कल के लिए आज प्रकृति की संरक्षण करें और अधिक से अधिक पौधा लगाए। उन्होंने कहा कि न केवल वर्तमान पीढ़ी को बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ पर्यावरण की महत्व है। वनस्पतियों और जीवों जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ही पौधा वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में किसान इंटर कालेज में चेयरमैन द्वारा लगभग एक हजार पौधा वितरण कराया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहुआस कुंजी टोला में सभासद व प्रधानाचार्य शाह आलम उर्फ राजू द्वारा चेयरमैन के निर्देश पर पौधा वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामदरश सिंह, आफताब आलम, सईद अहमद, रणजीत सिंह, सभासद हेमंत सिंह, महेंद्र यादव, प्रिंस मद्धेशिया, मानवेन्द्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, श्रीराम कुशवाहा, रविंद्र सैनी, हरेराम शर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।