बच्चों की प्रतिभा को निखार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरी के इच्छुक युवाओं का आज हल्लौर में पीईटी की तर्ज़ हुआ मॉक टेस्ट (प्रैक्टिस टेस्ट)
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मा मुख्यमंत्री की महात्वकांछी योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए पीईटी (PET) क्वालीफाई करना अनिवार्य है। जिसको देखते हुए कस्बा हल्लौर स्थित अल इल्म स्टडी सेन्टर में युवाओं के अंदर उनके टैलेंट को निखारने के लिए पीईटी (PET) की तर्ज़ पर एक मॉक टेस्ट का आयोजन रविवार 11 मई 2025 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी की अगुवाई में इमामिया मकतब के प्रथम तल पर आयोजित किया गया जिसमे लगभग 28 लड़के वा लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस टेस्ट में ज़रूरी कट आफ प्राप्त बच्चो को सम्मानित किया जाएगा और सरकारी PET टेस्ट के लिए उनको ज़रूरी मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस मौके पर टेस्ट के दौरान मौलाना ज़ैदी ने कहा पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) को क्वालीफाई करने के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बहुत महत्वपूर्ण है।
ये मॉक टेस्ट आपको परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम के साथ परिचित होने में मदद करेगा और आपकी तैयारी को बेहतर बनाने में मदद करेगा मौलाना ने आगे कहा कि जिन बच्चो ने टेस्ट में हिस्सा लिया है उन को आगे पीईटी टेस्ट देने में सहायता मिलेगी। डॉ वज़ाहत हुसैन रिज़्वी ने कहा कि मॉक टेस्ट्स से नियमित अभ्यास जरूर करें ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा आप प्रश्नों को कम समय में हल कर सकेंगे। आयात हुसैन रिजवी ने कहा की इस परीक्षा में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करें। आप अपनी क्षमताओं और सभी विषयों में अपनी पकड़ को देखते हुए एक रूटीन बनाये और उसके हिसाब से तैयारी करें। इस मॉक टेस्ट को करने में डॉ वज़ाहत हुसैन रिजवी, आयात हुसैन रिजवी, राहिब रिजवी, मसूद हसन रिजवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।