पेप्सीं ब्लैैक अब ब्लॉाकचेन पर

0
209

 

 

लखनऊ। क्या आप एनएफटी एक्सपर्ट नहीं हैं? तो क्या हुआ, अब पेप्सी ने आपको एनएफटी दिलाने की तैयारी कर ली है! डिजिटली सक्रिय स्वैग पीढ़ी के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत बनाने के इरादे से पेप्सी ने आज पहली बार अपने अपूरणीय टोकन्स (एनएफटी) लॉन्च करने की घोषणा की है।
पेप्सिको इंडिया की डिजाइन टीम ने इलस्ट्रेटर टिमियो बालो के साथ मिलकर, पेप्सी ब्लैक के लिए खासतौर से यह एनएफटी कलेक्शन तैयार किया है जो ब्रैंड के इनोवेशन, सैल्फ-एक्सप्रेशन और इवोल्यूशन के आधारभूत स्तंभों से प्रेरित है। ब्रैंड के भरोसे को ध्यान में रखते हुए पेप्सी पोलीगॉन ब्लॉकचेन पर 20 एनएफटी का सैट जारी करेगी।
पेप्सी ब्लैक के ब्रैंड दर्शन से प्रेरित, यह एनएफटी कलेक्शन उस युवा पीढ़ी के सम्मान में जारी किया जा रहा है जो आत्माभिव्यक्ति (सैल्फ-एक्सप्रेशन) में यकीन रखती है और साथ ही, टैक्नोलॉजी से गहराई से जुड़ी है। एनएफटी कलेक्शंस को क्लासिक पेप्सी ब्लैक ‘जीरो’ विजुअल के आधार पर तैयार किया गया है, जो कि सस्टेहनेबिलिटी, रिदम, मूवमेंट, क्रिएटिविटी, आर्ट और सोशल मीडिया तथा गेमिफिकेशन की बारीकियों के मद्देनज़र ब्रैंड की गहरी सोच को दर्शाता है। प्रत्येक थीम पर आधारित तीन वेरिएंशंस और म्युजिक से प्रेरित चार वेरिएशंस के साथ, ‘पेप्सी ब्लैंक जीरो शूगर’कलेक्शन को एनएफटी एवं क्रिप्टो कलेक्टिबल्स के लिए दुनिया में पहले तथा सबसे बड़े वेब3 मार्केटप्लेस – ओपनसी पर सूचीबद्ध किया जाएगा।ये एनएफटी भारत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म मोज पर आज से शुरू हो रहे हैजटैगपेप्सीब्लैकइफेक्ट चैलेंज के विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। इसमें भाग लेने के लिए ग्राहकों को क्वर्की पेप्सी ब्लैक लेंस का इस्तेमाल और अपनी मैक्स स्वैग पर्सनैलिटी को प्रदर्शित करना होगा ताकि उन्हें पेप्सी ब्लैक के पहली बार पेश एनएफटी को जीतने का मौका मिले।एनएफटी कलेक्शनन के बारे में, सौम्या राठौड़, कैटेगरी लीड, पेप्सी कोला, पेप्सिको, इंडिया का कहना है, कि पेप्सी हमेशा से ही देश-विदेश में कल्चर के मोर्चे पर अग्रणी रही है। हमारी कोशिश अपने प्रोडक्ट तथा नरेटिव को आज के दौर के बदलते युवाओं के अनुरूप ढालने की रही है। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपूरणीय टोकन्स (एनएफटी) की दुनिया में कदम रखना हमारे इसी भरोसे को दर्शाता है। ‘पेप्सी ब्लैक जीरो शूगर’एनएफटी कलेक्शन आज के दौर के युवाओं को पसंद आने वाले पहलुओं जैसे कि फैशन, गेमिंग, म्यूजिक, सोशल मीडिया, डांस, क्रिएटिटी और एनवायरनमेंट आदि से मेल खाने वाले पैशन प्वाइंट्स को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है।एनएफटी के बारे में, तनु सिन्हा , डिजाइन डायरेक्टर, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि पेप्सी ने पिछले वर्षों में अलग नरेटिव्स पेश करने की अपनी परंपरा निभाते हुए हमेशा से लोकप्रिय कल्चर के साथ-साथ म्युजिक, डांस, आर्ट तथा एन्वायरनमेंट जैसे पैशन प्वाइंट्स के साथ नाता जोड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में, डिजिटल रूप से आगे बढ़ रही और सोशल मीडिया के क्षेत्र में अधिकाधिक सक्रिय बनती जा रही दुनिया के मद्देनजर पेप्सी की डिजाइन रणनीति में भी काफी बदलाव हुए हैं। हमने आज के दौर की युवा पीढ़ी के साथ जुड़ने के हिसाब से अपनी डिजाइन संवेदनाओं में बदलाव किया है ताकि इनोवेशन को बढ़ावा देने वाली संस्कृति को बल मिले।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here