अवधनामा संवाददाता
तिंदवारी(बाँदा)। बुंदेलखंड की विलुप्त होती जा रही दिवारी नृत्य कला व बुंदेली परंपराओं को जीवंत रखने के लिए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिवारी प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन किया गया। जंहा पर क्षेत्र की एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लेकर लाठी डंडो से करतब दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
विकास खंड के ग्राम माटा में रविवार को दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेजबान टीम की दिवारी टीम समेत भुजौली, गरौती, भुजरख, जसईपुर, खौड़ा, छिरहुटा, दतरौली, पल्हरी, सिंघौली, बम्बिया, नरैनी गांवों की दिवारी टीमें शामिल हुई। जंहा सभी ने एक-एक करके टीमों ने लाठी-डंडों से करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन कराया।
सभी टीमों का प्रदर्शन इतना शानदार रहा, ऐसे- ऐसे करतब दिखाए कि सभी टीमों को समान रूप से विजेता घोषित करते हुए सभी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वरुण यादव ने पुरुस्कार दिए ।
दिवारी नृत्य देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। दिवारी नृत्य प्रतियोगिता का ग्रामीणों ने ख़ूबआनंद उठाया। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधान ज्ञानसिंह यादव,प्रधान धर्मेंद्र सिंह परमार, पंकज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामप्रधान व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।