मजबूत सरकार के लिए लोगों किया प्रेरित किया और लिया शपथ

0
173

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो । नगर स्थित कुशवाहा भवन पर कुशवाहा समति द्वारा वसंतोत्सव व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया l कार्यक्रम का प्रारम्भ गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयनाथ कुशवाहा ने की l समिति के अध्यक्ष मोहन कुशवाहा ने लोगो को एक जुट होने का अवाहन किया सचिव डाo संजय कुमार सिंह ने सभा में उपस्थित लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाते हुए कहा कि चुनाव रूपी यज्ञ में मत रूपी आहुति अवश्य दे l पंकज कुशवाहा ने समिति के उद्देश्यों को बताया l शशिकांत वर्मा एवं रविकांत कुशवाहा ने पूरे वर्ष आय व्यय का ब्योरा दिया l शिक्षा एक ऐसी औषधि जिसके प्रयोग से हमे मत का उचित प्रयोग करने की क्षमता आती है जिसके उचित प्रयोग कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करें l
डाo दिनेश कुमार सिंह ने लोगों को समाज में होने वाले परिवर्तनों को बताया l
मीडिया प्रभारी मनोज मौर्य, संजय नेता , कमलेश मास्टर, बुद्धिनाथ मौर्य भागीरीथी मौर्य, कृपाशंकर,रवि रंजन शाक्य, झरीलाल , डाo ओम प्रकाश मौर्य ,दयाशंकर कुशवाहा अरूण मौर्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम के अध्यक्ष उदायनाथ कुशवाहा ने वसन्तोसव हर्षो उल्लास के साथ मनाने के बाद चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी करने की चर्चा की l
रवि शावक ने सभा को धन्यवाद ज्ञापित किया l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here