जिला नशा मुक्ति केंद्र बजरिया में अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित
महोबा। जिला नशा मुक्ति केंद्र बजरिया में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मौजूद जनमानस को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र चिकित्सक प्रभारी ने नशा त्यागने की अपील करते हुए नशा करने से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसानों से भी अवगत कराया। वहीं काउंसलर द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्साधिकारी डा0 तनवीर कौसर ने कहा कि नशा करने से शारीरिक मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और कई बीमारियां होने का खतरा रहता है। कहा कि नशे की शुरुआत हल्के फुल्के माहौल से होती है, जब लत लग जाती है तो पूर्ति के लिए व्यक्ति चोरी व दूसरे क्राइम तक कर देता है और ओवर डोज लेने से मृत्यु तक हो जाती है। उन्होंने सभी से नशा छोड़ने व समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम दौरान काउंसलर नीलू चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों से नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। नशा मुक्ति केंद्र की शिवानी ने नशा के दुष्प्रभाव पर चर्चा कर सभी से नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर मधुकर सिंह, सीपीएलआई से अर्चना चतुर्वेदी, प्रकाश सिंह, नैंसी, ओडीआईसी से अभिषेक, प्रकाश, नर्स ऊषा कुमारी व वार्डबॉय लव कुमार, अमन, सोशल वर्कर राहुल व लक्ष्मी नारायण सहित समस्त स्टाफ व आमजन मौजूद रहे।