अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। सभारतीय जीवन बीमा शाखा दो मैं कर्मचारियों निरंतर टेबल पर अनुपस्थित रहने से एलआईसी धारकों में आक्रोश व्याप्त है स बताया जाता है कि कार्यालय में अक्सर दो चार लोगों को छोड़कर बाकी लोग कहां चले जाते हैं पता नहीं चलता है सलोग दो-दो तीन-तीन घंटे उन्हें इंतजार करते हैं पता चलता है कि चाय पीने गए हैं फिर बैठने के बाद ही पता चलता है कि लंच में गए हैंस यह भी देखने को मिलता है कि शाखा प्रबंधक भी कार्यालय में ज्यादातर अनुपस्थित रहते हैं स इस कार्यालय में लगभग दर्जनभर कर्मचारी कार्यरत है लोग दूर-दराज से खाताधारक आते हैं और अपना खाते को लेन देन भुगतान क्लेम इत्यादि के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण परेशान होकर चले जाते हैं स अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है