अवधनामा संवाददाता
नगर के प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत लगातार अलाव की करा रहा व्यवस्था
सोनभद्र/चोपन। जनवरी के पहले सप्ताह से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जो लगातार जारी है। ठंड के कारण बुधवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिसके कारण बाजारों सहित अन्य स्थानों पर आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ देखी गई। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव सेंकते नजर आए। दिन भर बादलों की लुकाछिपी जारी रही। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री और अधिकतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार सुबह की शुरुआत कोहरे व गलन के साथ हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप निकल जा रही थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल जा रही थी। लोग छतों व पार्क आदि स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। सूरज डूबते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया।रह रह कर बह रहे हवा से गलन में और भी इजाफा हो जा रहा है ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा, जिससे सुबह और शाम के समय शहर के विभिन्न मार्केट अंचलों से लेकर अन्य स्थानों पर लोगों को अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। ठंड का प्रकोप बढ़ने से दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भी लोग जुट रहे हैं। ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का भी सहारा लेने लगे हैं। नगर के बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,स्टेशन इत्यादि नगर के प्रमुख स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा लगातार अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है जहा बुधवार को ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सेंकते नजर आए।