उमस भरी गर्मी में शहर के लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल

0
579

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर सेवा ग्रुप ने श्रम नियोजन मंत्री से विकराल समस्या के निदान की उठाई मांग

ललितपुर। ललितपुर सेवा ग्रुप (रजि.)ने शहर की पानी की चल रही भीषण समस्या को लेकर श्रम नियोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में बताया गया की ललितपुर / नगर क्षेत्र में अधिकांश मुहल्ले है जहां पेयजल की भीषण किल्लत के चलते आमजन परेशान है. जहां सप्ताह में कुछ ही दिनों नलों में पानी आता है जिसके चलते समस्त महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य पेयजल की पूर्ति करने में लग जाते है लेकिन जल संस्थान की लापरवाही उजागर हो रही है जिसके फलस्वरुप आमजन पेयजल को परेशान है। जिसको लेकर आज ललितपुर सेवा ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर जैन (सानू बाबा) ने मंत्री जी को ज्ञापन सौपा जिसमें अवगत कराया गया कि नगर क्षेत्र के मुहल्ला विष्णुपुरा. कटरा बाजार, छत्रसालपुरा, चौबयाना, रावतयाना, मऊठाना, नेहरु नगर, गांधी नगर, सिविल लाइन सहित अन्य मुहल्लों में पेयजल की समस्या से मुहल्लेवासी जूझ रहे है जिसमें कुछ मुहल्लों में लाइन लीकेज होने के कारण पानी फैलता रहता है जिसको लेकर अति शीघ्र सर्वे कराकर पेयजल समस्या का निदान समय रहते कराया जाए एवं कुछ जगह पर बहुत पुरानी पानी की लाइन है जिसके चलते भी पानी नहीं पहुँच पाता है उन का भी सर्व कराया जाये, उन्हें इस बात से भी अवगत कराया कि पेयजल की किल्लत के बारे में जब भी जल संस्थान के अधिकारियों कर्मचारियों से वर्ता होती है तो वह मोटर मशीनरी खराब होने की बात कहकर उसको टाल देते हैं उन्होंने मांग की है कि ऐसी परिस्थिति में शीघ्र से शीघ्र मोटर मशीनरी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाये जिससे इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का निदान किया जा सकें और एवं एक निश्चित समय पर पेयजल की आपूर्ति की जाये जिससे लोगो को मालूम रहे सप्लाई के बारे में इस पर मंत्री जी ने तुरंत ही जिलाधिकारी महोदय से फोन पर बात की और इस समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए कहा जिलाधिकारी महोदय ने कहा की जल्दी ही पानी की इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा और शहर को पानी की सप्लाई सुचारु मिलने लगेगी। ज्ञापन देते समय ये लोग मौजूद रहे ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, अजय जैन साइकिल, अंकित सराफ मोनू, पीयूष मिली,आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here