बल्दीराय में लोगों ने सुना पीएम का मन की बात का 100वां कार्यक्रम–

0
211

अवधनामा संवाददाता

बीजेपी एमएलसी ने मोदी को बताया भगवान का अवतार।

बल्दीराय, सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में लोगों को संबोधित किया।इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय मंडल के बूथ संख्या 17 पर लोगों ने इस कार्यक्रम को टीवी और रेडियो के जरिए सुना।बल्दीराय मंडल के बूथ संख्या 17 पर मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सुना।एमएलसी ने कहा कि मोदी भगवान तो नहीं हैं। पर वह भगवान से कम भी नहीं हैं। जिस तरीके से लोगों की आस्था पीएम मोदी के प्रति है और जिस तरीके से कोरोना काल में उन्होंने देशवासियों की रक्षा की। लोगों का मानना है कि मोदी भगवान का अवतार हैं।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बल्दीराय मुकेश अग्रहरि,मंडल महामंत्री दिलीप सिंह, नरेंद्र अग्रहरि, मंडल उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय, घनश्याम तिवारी, अनिल मिश्रा, बृजेश अग्रहरि, श्रीराम मौर्या, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री नौशाद अली,शक्ति केंद्र संयोजक माखनलाल जायसवाल, बूथ अध्यक्ष अभिषेक, विनोद अग्रहरि, रंगेश अग्रहरि, निशांत अग्रहरि,शुभम अग्रहरि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here