Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeMarquee15 दिसम्बर को इज्जतनगर मंडल में आयोजित होगी ‘पेंशन अदालत

15 दिसम्बर को इज्जतनगर मंडल में आयोजित होगी ‘पेंशन अदालत

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आगामी 15 दिसम्बर 2025 को ‘पेंशन अदालत-2025’ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर भी उक्त तिथि को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, इज्जतनगर में प्रातः 11 बजे से पेंशन अदालत आयोजित होगी।

मंडल प्रशासन ने बताया कि सभी पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर अपनी शिकायतें एवं प्रतिवेदन तीन प्रतियों में आवश्यक संलग्नकों सहित 1 सितम्बर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक जमा कर सकते हैं। यह प्रतिवेदन मंडल कार्यालय के ईजीआरएस (EGRS) केन्द्र पर सीधे जमा किए जा सकते हैं या फिर डाक द्वारा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, इज्जतनगर को भेजे जा सकते हैं।

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रतिवेदन पेंशन अदालत में शामिल नहीं किए जाएंगे, बल्कि उन पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular