अवधनामा संवाददाता
दीपावली एक ऐसा त्यौहार जिसमें होता है प्रत्येक व्यक्ति खुश-गौरी शंकर पाल,प्रभारी निरीक्षक
कुड़वार,सुल्तानपुर।आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार को लेकर कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल के नेतृत्व में क्षेत्र के दुकानदारों, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से सकुशल दीपावली संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। दुकानदारों को सावधानी बरतने की जानकारी दी।
सभी व्यापारी दुकानों पर लगाएं कैमरा-थाना प्रभारी —
थाना कुड़वार के प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने दुकानदारों से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो व्यापारी सोने चांदी की दुकान करते हैं। ज्यादातर लोगों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाया है। कैमरा लगवा लीजिए। उन्होंने कहा कि जब भी आप लोग दुकान खोलें तथा शाम को बंद करते समय कम से कम दो लोग अवश्य साथ रहें। उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि जब दुकानदार शाम को दुकान बंद करते हैं उस समय लोग बैग को हाथ में दबाकर, सीढ़ियों पर रखकर ताले झुककर बंद करते हैं,उसी दौरान बदमाश बैग आसानी से छीनकर भाग खड़े होते हैं। इसके लिए सतर्क, सावधान, सचेत रहने की आवश्यकता है। रात्रि में महंगे सामान लाते समय अकेले न रहें, परिजनों की मदद लें, कहीं पर असुविधा असुरक्षित होने पर तत्काल पुलिस सहायता हेतु 112की मदद लें, अथवा मुझे 9454404344पर संपर्क कर सूचित करें। पुलिस आधी रात को भी आपके साथ खड़ी मिलेगी। सूनसान वाले सड़कों पर सतर्कता बरतें। सीसीटीवी कैमरा आपके लिए सुरक्षा कवच के तौर पर काम करता है।
दुकानदार दुकानें बढ़ाकर सड़क की पटरी पर न रखें–
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने कहा कि इस दीपावली त्यौहार को सभी इस खुशी पूर्वक मनाएं कि आपका पूरा क्षेत्र समाज खुश रह सके। धनतेरस के दिन लोग अपनी क्षमतानुसार कुछ न कुछ खरीदारी कर घर ले जाते हैं। जो व्यापारी लोग खासतौर पर बर्तन की दुकान करते हैं। दुकान बाहर बढ़ाकर न लगाएं। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना न पड़े। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जब कोई पर्व त्यौहार आता है तो दुकानदार स्वत: अपनी दुकान बाहर बढ़ा लेते हैं। सभी दुकानदार अपनी सीमा के अंदर ही दुकानदारी करें। सड़क करीब 12फिट चौड़ी है। जिसमें दुकानदार दोनों तरफ से 4-4,फिट बढ़ा लेंगे तो 4फिट में लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। बाजार कस्बा में खरीदारी करने वाले लोगों को असुविधा न हो इसका हमें ध्यान रखना होगा। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि बड़े आवाज वाले पटाखे, आतिशबाजी का इस्तेमाल प्रयोग न करें। दुकानदारों से उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को पटाखे उनके परिजनों की मौजूदगी में ही बेचें। प्रायः देखा जाता है कि छोटे बच्चे नासमझी में अपनी छोटी ख़ुशी के लिए खुद को नुक्सान तथा किसी की झोपड़ी जला सकते हैं। छोटी सी चिंगारी घर की सारी खुशियां राख में बदल जाती है। पटाखे आतिशबाजी हाथ में लेकर न फोड़ें,जरा सी लापरवाही आपको बड़े संकट में डाल सकती है।
उन्होंने कहा कि जिन पटाखा दुकानदारों के पास बेचने का लाइसेंस है, किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए उन्हें साथ में जूट का बोरा,बालू, अग्निशमन यंत्र (सिलेंडर) रखना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस पटाखे आतिशबाजी बिक्री करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
धनतेरस से लेकर दीपावली तक बड़ी गाड़ियां होंगी डायवर्ड–
उन्होंने बताया कि आगामी धनतेरस 10नवम्बर शुक्रवार से लेकर रविवार 12नवम्बर तक तीन दिन कस्बा में बड़े तथा छोटे सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्हें टेलीफोन एक्सचेंज के पास से बाईपास के रास्ते डायवर्ड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन क्षेत्र में भण्ड़रा बाजार,बहलोलपुर, सरैया पूरे विशेन, तथा कुड़वार कस्बा में मेला लगता है। सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के सभी मेले में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक (क्राइम ब्रांच) यदुवीर सिंह यादव,उपनिरीक्षक राम विलास यादव, धर्मेंद्र तिवारी,नरेंद्र मौर्या प्रधान, नौशाद अहमद, हरवंश कुमार,सान, इन्द्र सेन दूबे,नीतेन विस्वास, गंगा प्रसाद, हौसला प्रसाद,मो शकील, जहीर,राज कुमार, श्याम मोहन, आशीष कुमार,संतोष जायसवाल, सिकन्दर,सईद अहमद,टी पी तिवारी आदि कई लोग मौजूद रहे।