पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

0
1049

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। थाना पसगवां क्षेत्र की पुलिस चैकी बरवर में आगामी त्यौहार अलविदा व ईद उल फित्र को लेकर पसगवां प्रभारी निरिक्षक निर्भय सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी निरिक्षक निर्भय सिंह नें आगामी त्यौहार अलविदा एवं ईद को लेकर कहा कि त्यौहार को शान्ति व सद्भाव के साथ मनाएं और नमाज ईदगाह व मस्जिदों के अन्दर ही अदा किया जाए जिससे आपसी भाईचारा बना रहे। प्रभारी निरीक्षक ने साथ ही यह भी कहा कि अगर कहीं कोई भी अप्रिय घटना होती है या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों से मस्जिदों व ईदगाह के बारे में जानकारी ली। साथ ही बरवर चैकी प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी नें सभी नगर वासियों से आगामी त्यौहार शान्तिपूर्ण मनाने की अपील की। वही नगर पंचायत बरवर से कर्मचारी अशोक कुमार वर्मा को नगर में साफ सफाई व पानी के लिए विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। इसी के साथ थाना प्रभारी निरिक्षक निर्भय सिंह व बरवर चैकी प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी नें सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मौलाना डा0 जावेद असलम कासमी, नितिन द्विवेदी, रिफाकत खां, जनाब अहमद, राजेश गुप्ता, चेयरमैन पति मिर्जा शाहिद बेग, मुंशी अब्दुल जलील, राजीव गुप्ता, अब्दुल मुईद, नरवीर कुशवाहा, अकरम खां, सुभाष पाण्डेय, जुम्मन खां, राकेश गुप्ता, मुकेश पाण्डेय, हाफिज इजहार मंसूरी, राहुल शुक्ला, रामदेव मिश्रा व नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here