सैय्यदा खातून की अध्यक्षता में आयोजित हुआ पीडीए जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम

0
20
केंद्र और प्रदेश की गलत नीतियों के चलते आम जनता परेशान है : सैय्यदा खातून
सभी लोगों ने संविधान की रक्षा, सम्मान को बचाने का लिया संकल्प
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देशानुसार शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज अंतर्गत सेक्टर भरवठिया के ग्राम सभा भरवठिया में डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून की अध्यक्षता में पीडीए जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने सबको बराबरी का अधिकार दिया था इसीलिए कुछ लोग बाबा साहब के सिद्धांत का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि नब्बे फीसदी आबादी को हक़ और अधिकार देकर बाबा साहब ने आत्म सम्मान और आत्म विश्वास की भावना दी थी साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की गलत नीतियों के चलते आम जनता परेशान है। अफसर रिज़्वी ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महगाई बढ़ाकर जनता का उत्पीड़न करने से बाज़ नही आ रही है। दवाई पढ़ाई सब महंगी हो चुकी है। कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों ने संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया। पीडीए जन पंचायत चौपाल के दौरान बच्चा राम बौद्ध, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अफजल खान, पप्पू सिद्दीकी, बाल कृष्ण ओझा, सूर्यप्रकाश उपाध्यक्ष, खान गुलाम मुस्तफा, राजू मौलाना, महफूज मलिक, नजीब मलिक, मतीबुलाह, सेक्टर प्रभारी सतीश चंद्र उर्फ मुन्नू श्रीवास्तव, सेक्टर सहप्रभारी रहीम, ताहिर मलिक, ललाऊ गौतम, पूर्व प्रधान कामिल अहमद, पुर्व प्रधान हाजी वफाती, रामदीन गौतम, मुन्नन महतो, लल्लू श्रीवास्तव, जुबेर अहमद, प्रदीप, इसरार अहमद, राकेश मौर्य, रुआब अली पूर्व प्रधान, अकरम खान, एजाज भाई, समाजवादी पार्टी के नेतागण सम्मानित जनता सहित तमाम लोग मौजूद रहेl
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here