बीजेपी एम.एल.सी देवेंद्र प्रताप सिंह का दिल्ली में धरना दे रहे पी.सी.एस. अभ्यर्थियों के समर्थन में बड़ा बयान

0
69
शासन में बैठे कुछ अधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ रच रहे है साजिश।
सुल्तानपुर।भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार में ब्यूरोक्रेसी को कटघरे में खड़ाकर सवाल उठाये हैं।
पी.सी.एस.अभ्यर्थियों के समर्थन में खुलकर उतरे बीजेपी एम.एल.सी देवेंद्र प्रताप सिंह बोले शासन में बैठे कुछ अधिकारी भाजपा सरकार के खिलाफ बदनाम करने की साजिश रच रहे है। शासन में बैठे कुछ अधिकारियों की साजिश को सरकार समझे।एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा समर्थन जनहित में अभ्यर्थियों के साथ है।अभ्यर्थियों के साथ मैं भी मांग करता हूं कि उनकी मांग को सरकार पूरा करे।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आयोग मनमानी कर रहा है। आयोग हठ-धर्मिता कर रहा है।तानाशाही से, बर्बरता से सच की आवाज कुचलने की कोशिश के परिणाम भयावह होंगे। राज्य सरकार के लिए दुखद होंगे।17 लाख अभ्यर्थियों का परिवार सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर जाए,यह सरकारी अफसरों की साजिश है।
योगी सरकार के खिलाफ 17 लाख परिवारों को सड़क पर उतारने की साजिश है,इसके निहितार्थ गंभीर हैं।परीक्षा एक पाली में हो,ऐसा हमेशा होता आया है। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है।
आयोग तानाशाही पर उतर गया है।अब आप सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं मानेंगे,लाठी और दमन के सहारे छात्रों के अधिकारों को कुचलेंगे तो मै दमन के खिलाफ हूं,अन्याय के खिलाफ हूं,नाइंसाफी के खिलाफ हूं,मैं उनके आंदोलन में पूरी तरह से उनके साथ हूं-देवेंद्र प्रताप बुधवार को विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह दो परिवारों में हुए आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रगट करने सुल्तानपुर आए थे।
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह एम एल सी हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here