आभा आईडी बनाने पर विशेष ध्यान दें आशा:- डॉ.ओझा।

0
141

अवधनामा संवाददाता

भनवापुर के पीएचसी तरहर के साथ ही जुड़वनियां व तरहर में दस्तक अभियान का अधीक्षक ने किया निरीक्षंण।

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पीएचसी तरहर में जन अरोग्य स्वास्थ्य मेला व जुड़वनियां में दस्तक अभियान का रविवार को अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षंण के दौरान आशा को आभा आईडी बनाने के साथ अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
सबसे पहले अधीक्षक डॉ.ओझा पीएचसी तरहर में आयोजित जन अरोग्य स्वास्थ्य मेला में पंहुंचे जहां मौजूद डॉ.बी.के.सिंह मरीजों का इलाज करते मिले। स्वास्थ्य मेला में पंहुंचे अधीक्षक डॉ.ओझा ने खुद मरीजों का जांच कर जरूरी दवाओं के साथ सुझाव भी दिया।स्वास्थ मेला में कुल 23 मरीजों का इलाज किया गया जिसमें दस्त, बुखार के साथ ही फंगल इंफेक्शन के मरीज शामिल थे। इसके बाद तरहर में चल रहे दस्तक अभियान का निरीक्षंण किया जहां आशा देवमती व जुड़वनियां में आशा सविता के द्वारा दस्तक अभियान के तहत कार्य किया जा रहा था।आशाओं को निर्देशित करते हुए डॉ.ओझा ने कहा कि एलएमपी टूल प्रपत्र पर गृह भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं का प्रारंभिक दिनों को चिन्हीकरण करते हुए कम से कम चार जांच प्रसव पूर्व कराने के लिए प्रेरित करें। महिलाओ को कैल्शियम, फोलिक एसिड, आयरन के साथ ही एलबेंडाजोल आदि दवाएं उपलब्ध कराएं। गृह भ्रमण के दौरान आभा आईडी बनाना सुनिश्चित करें, जिससे मरीजों के स्वास्थ संबंधी जानकारी अंकित किया जा सके।
इस दौरान अमीषा, सुमित्रा, मनोज मिश्रा, अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here