देवा चतुर्थ से पवन मिश्र ने किया नामांकन

0
126
Pawan Mishra nominated from Deva IV
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। (Barabanki)  जिला पंचायत देवा चतुर्थ से निर्दलीय उम्मीदवार पवन मिश्र एडवोकेट ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक ) के न्यायालय पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर नामांकन से पूर्व गन्ना दफ्तर में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही,अधिवक्ता शांति ओम ,ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा (बच्चा),सत्या विधायक ,प्रिंस मिश्रा ,पुरषोत्तम मिश्रा आदि ने माल्यार्पण कर बधाई दी। इस मौके पर प्रत्याशी पवन मिश्र ने कहाकि वह बिना भेदभाव के क्षेत्र का सकारात्मक विकास करते हुए दबे कुचले मज़लूमों गरीबो के साथ खड़े रहेंगे।
शांति व्यवस्था के बीच हुआ नामांकन, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ
टिकैतनगर बाराबंकी। टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के विकास खण्ड पूरेड़लई में मंगलवार के दिन नामांकन करने के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी पहुंचे।
नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने से ब्लॉक के अंदर से बाहर सड़क तक सुबह से लेकर शामतक लोगो की लंबी लाइनें लगी रही। कोविड19 के नियमो की धज्जियाँ उड़ाने के साथ कुछ लोग बिना लाइन लगे ही नामांकन करते नजर आए।
उड़ती रही कोविड19 के नियमो की धज्जियाँ,जिम्मेदार बने रहे मूकदर्शक
पूरेड़लई ब्लॉक के परिसर में मंगलवार के दिन कोविड19 के नियमों का पालन होता नही दिखा और लोगो की भीड़ ‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’ का नियम भूल कर अपना नामांकन करते दिखे और गाइडलाइंस की धज्जियाँ उड़ाते रहे।
    जहाँ एक ओर चिलचिलाती गर्मी में सुबह से शाम तक महिलाएं व बुजुर्ग नामांकन करने की भीड़ करने को लेकर लंबी लाइन में लगकर बेहद परेशान दिख रहे थे,वही कुछ लोग स्वमं को विधायक का खास बताकर बिना लाइन के बगल से लगकर अपना नामांकन करते नजर आए।
सुरक्षा व्यवस्था दिखी चुस्त दुरुस्त
वही पूरेड़लई ब्लॉक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नारद मुनी सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहीं हर एक एक प्रत्याशी व प्रस्तावक को जांच करके ही अंदर जाने की अनुमति दी और जगह जगह पैदल गस्त करते हुए नजर आए इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामराज,धर्मेंद्र मिश्रा,नंद हौसला, राजन गुप्ता,कुलदीप अवस्थी, विवेक कुमार, रवि कुमार, मनोज, रीना, ऋषभ भदौरिया, मोहित,अंकित, सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here