प्रयागराज। पर्यावरण के शुभ अवसर पर जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती के दिशा निर्देश पर जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार तत्वाधान में उत्तर उत्तर अरे यार! प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 48 वें जन्म दिवस के अवसर पर500 पौधे वितरण कर व लगभग 150 वृक्षों का रोपन जिला अध्यक्ष जी के निगरानी में किया गया तथा करोना जैसे वैश्विक महामारी के से बचने के लिए 1000 मास्क व 500 लोगों को अंग वस्त्र वितरण किया गया तथा लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर वृक्षारोपण कर व उसकी संरक्षण करने हेतु वचनबद्ध होने को कहा।
अनुज सिंह परिहार ने बताया कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में प्रक्रिति का संतुलन होना बहुत जरूरी है जिसके लिए। पौधों का रोपण करना व उनका रखरखाव करने की जरूरत है क्योंकि इन्हीं पौधों के बीच में अनेक जड़ी बूटियां छुपी हुई हैं जो हमारे अनेकों बीमारियों के साथ कोरोना जैसे महामारी में भी काफी मददगार साबित हो रही है।
इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, सरदार पतविदर सिंह, भाजपा युवा नेता देवा श्रीवास्तव, आशीष मिश्र, सुभाष, पटेल, अमरेंद्र मौर्य, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
भाजपा यमुनापार द्वारा वृक्षारोपण करके मनाया मुख्यमंत्री का जन्म दिवस!
Also read