20 जनवरी 2024 से पहले करें आवेदन
लखनऊ: अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विख्यात पारूल युनिवर्सिटी ने महत्वाकांक्षी डिज़ाइनरों के लिए डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (पीयू-डीएटी) हेतू आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है। यह प्रतिष्ठित टेस्ट युनिवर्सिटी की डिज़ाइन फेकल्टी द्वारा पेश किए गए बी.डेस प्रोग्राम के लिए गेटवे की भूमिका निभाता है। इस प्रोग्राम में इंटीरियर एवं फ्यूचर डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट डिज़ाइन और विजु़अल कम्युनिकेशन में स्पेशलाइज़ेशन्स शामिल हैं। भावी उम्मीदवार अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2024 से पहले ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इस साल पीयू-डीएटी की प्रवेश परीक्षा 26 जनवरी 2024 को होगी।
पीयू-डीएटी में तीन चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया शामिल है, जो महत्वाकांक्षी डिज़ाइनरों के व्यापक मूल्यांकन को सुनिश्चित करती हैः
लिखित परीक्षाः के द्वारा उम्मीदवारों के सैद्धान्तिक ज्ञान एवं विश्लेषणात्मक कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।
पोर्टफोलियो की समीक्षाः के द्वारा डिज़ाइन अवधारणां में रचनात्मकता और प्रेक्टिकल ऐप्लीकेशन्स का मूल्यांकन किया जाता है।
व्यक्तिगत साक्षात्कारः उम्मीदवारों को अपने जूनून को दर्शाने एवं अपनी डिज़ाइन की यात्रा पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करता है।
युनिवर्सिटी के बैचलर ऑफ डिज़ाइन प्रोग्राम का विवरणः
बी.डेस प्रोग्राम में व्यापक एवं विविध पाठ्यक्रम शामिल है जो डिज़ाइन हिस्ट्री, डिज़ाइन थ्योरी, ड्रॉइंग एवं स्कैचिंग, कम्प्यूटर-ऐडेड डिज़ाइन, टाइपोग्राफी, कलर थ्योरी, यूज़र-उन्मुख डिज़ाइन एवं डिज़ाइन थिंकिंग जैसे विषयों को कवर करता है। इसमें प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स और डिज़ाइन स्टुडियोज़ भी शामिल हैं, जो छात्रों को अपनी लर्निंग का इस्तेमाल वास्तविक जीवन में करने की चुनौती देते हैं।
पारूल युनिवर्सिटी में डिज़ाइन इनोवेशन का मल्टीकल्चरल कैनवासः
मल्टीकल्चरल यानि बहु-सांस्कृतिक संस्थान होने के नाते युनिवर्सिटी छात्रों को विभिन्न स्थानों एवं संस्कृतियों के आइडियाज़ के साथ जुड़ने का मौका देती है। इस तरह का समावेशी वातावरण रचनात्मकता को बढ़ावा देता है, छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों के अनूठे पहलुओं पर आधारित डिज़ाइन विकसित करने का मौका देता है।
मान्यता एवं रैंकिंगः
छात्रों को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने धरोहर को आगे बढ़ाते हुए इस विविध युनिवर्सिटी ने कई उल्लेखनीय सम्मान हासिल किए हैं, जैसे गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए डीआईएसआर सम्मान, क्लिनिकल मेडिकल रीसर्च में उत्कृष्टता के लिए एनएबीएल मान्यता, गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर के लिए एनएबीएच मान्यता और देश भर में इनोवेशन की उपलब्धियों के लिए एआरआईआईए टॉप 50 रैंकिंग।
पारूल युनिवर्सिटी को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए असंख्य अवॉर्ड्स भी मिले हैं जैसे प्राक्सिस मीडिया द्वारा बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी इन वेस्टर्न इंडिया और एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी इन प्लेसमेन्ट्स तथा कैम्पस में अधिकतम राष्ट्रीयताओं के लिए वर्ल्ड एजुकेशन समिट अवॉर्ड्स के दौरान मोस्ट आउटस्टैण्डिंग युनिवर्सिटी इन वेस्ट ज़ोन।
भविष्य को दे रहे हैं नया आयामः प्लेसमेन्ट और रिक्रुटर्सः
उपरोक्त सभी पहलुओं के अलावा 2200 से अधिक रिक्रुटिंग कंपनियां युनिवर्सिटी के छात्रों को अधिकतम 30 लाख सालाना का प्लेसमेन्ट देती हैं। युनिवर्सिटी मेधावी छात्रों को संस्कृति, खेल एवं डीफेंस के क्षेत्र में छात्रवृत्तियां भी प्रदान करती है।
कुल मिलाकर, पारूल युनिवर्सिटी को ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जाना जाता है जो छात्रों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देकर उन्हें अपने जुनून के साथ आगे बढ़ने और डिज़ाइन के क्षेत्र में प्रभावशाली योगदान देने में सक्षम बनाती है। अपने स्पेशलाइज़ेशन डिज़ाइन प्रोग्रामों और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के साथ युनिवर्सिटी ने डिज़ाइन शिक्षा में अग्रणी संस्थान के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें Parul University