अवधनामा संवाददाता
अध्यापक समय से नही आ रहे स्कूल तो उसका करे विरोध : तेज प्रताप सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करमा में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर44 प्रतिनिधि तेज प्रताप सिंह व लक्ष्क्षी राम ने जाकर प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षा हासिल कर रहे अभिभावकों के साथ रविवार को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाकर बच्चों को एवं अभिभावकों को प्राथमिक विद्यालय के सुविधाओं के बारे में और अध्यापकों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि सरकार आप के बच्चों को शिक्षित करने के लिए पैसा खर्च कर रही ताकी गरीब परिवार के बच्चों को भी शिक्षा मिल सके।इस लिए योग्य शिक्षक भर्ती करके ही भेज रही है हम सब अभिभावक की भी जिम्मेदारी बनती है की जाकर प्राथमिक विद्यालय पर देखे हमारे बच्चे पढ़ रहे है या नही भोजन बना है या नही। अध्यापक स्कूल पर मौजूद है या नही जब स्कूल पर जायेंगे तो शिक्षक को भी डर रहेगा की अभिभावक विघालय आ रहे है कही शिकायत न कर दे ।शिक्षा ही एक एसी सम्पत्ती है कि जो समय रहते नही हासिल किया गया तो समय बीतने के बाद नही कर सकते।धन दौलत तो आज नही कल कमा सकते है इस लिए शिक्षा के प्रति बच्चों की देख रेख जरूरी है।इस लिए अगर अध्यापक स्कूल नही आ रहे है तो उसका विरोध करे उच्च अधिकारियों को अवगत कराये और रोज नही जा पा रहे है तो सप्ताह में एक बार जरूर जाएं गरीबी भगाना है तो शिक्षा जरूरी है।