शिक्षकों ने बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की जानकारी
कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में अभिभावक अध्यापक संघ की बैठक हुई। बैठक में अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उनके कक्षा कार्य और गृह कार्य की कापियां रोज देखने की जिम्मेदारी दी गई।डी बी टी के बारे में अभिभावकों के सवाल के जबाब भी दिए गए।
शिक्षक देवांशु सिंह ने निशुल्क पुस्तक वितरण और डी बी टी के बारे में जानकारी दी। सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि मां की गोद शिशु की प्रथम पाठशाला होती हैं। माताएं अपने बच्चों को जैसा सिखाएंगी बच्चे वैसा ही सीखेंगे। बच्चों को सुबह नहला धुलाकर तैयार करके स्कूल भेजने की जिम्मेदारी माताओं की है। प्रधानाध्यापक शिव सिंह ने कहा कि संतान से बड़ा कोई धन नहीं। बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देकर अच्छा बनाने में अभिभावकों की पहली भूमिका होती है। स्कूल में नामांकन के बाद नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना अभिभावकों की जिम्मेदारी है।
अभिभावक हर सप्ताह स्कूल आएं और कक्षाध्यापक और विषय अध्यापक से सम्पर्क अपने बच्चे की प्रगति और शिक्षा के स्तर के बारे में जानकारी करते रहें। दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अलग से प्रयास रत है। जूनियर कक्षाओं मे पढाई के दौरान बच्चे की रूचि का पता चल जाता है। आगे की पढ़ाई बच्चे की रुचि के अनुसार की जानी चाहिए।
मीना मंच की सुगमकर्ता लालती देवी ने पी टी ए मीटिंग में उपस्थित महिलाओं के पाल्यों के बारे में जानकारी दी और उनकी कमियां उजागर करते हुए भविष्य में सुधार की अपील की।
बैठक में पच्चीस अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष रीता मौर्य ने किया। सहायक अध्यापक अवनीश वर्मा, विजय प्रताप, संध्या गुप्ता गणेश प्रसाद शर्मा, शिवकरन गुप्ता, अभिभावक अखिलेश, अर्जुन, सविता, रीता गुप्ता, सीमा वंदना,फूल-पती,रामलली , लालती, कंचन, सबीना बानो, धनपती, निर्मला, सीता, बलवीर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा, आभा सिंह आदि मौजूद रहे।
कम्पोजिट विद्यालय नेवढ़िया, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोचवा, प्राथमिक विद्यालय रतापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे गंगा मिश्र, कम्पोजिट विद्यालय सवनगी, उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय भादर, प्राथमिक विद्यालय पूरे भौरहन, प्राथमिक विद्यालय पूरे संकल्प आदि विद्यालयों में पी टी एम बैठकों में अभिभावकों को नामांकन, उपस्थिति,डी बी टी ओ शारदा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
भेंटुआ संवाद के अनुसार कंपोजिट विद्यालय हारीपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चे के शैक्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया और बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी।
प्र अ अमर बहादुर सिंह ने बैठक में अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
बैठक का संचालन सहायक अध्यापक हेमचंद पांडेय ने किया।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक विद्या सिंह, प्रदीप कुमार यादव ,मोहम्मद खुर्शीद, सोनी सिंह ,सर्वेश कृष्ण यादव, सुमन देवी ललित कुमार आदि मौजूद रहे।