टांडा नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे अर्धसैनिक बलों ने गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र किया फ्लैगमार्च

0
91

आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत, अम्बेडकरनगर जनपद में सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से,  पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)  एवं  क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन में थानाक्षेत्र को0टाण्डा व थानाक्षेत्र अलीगंज के संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।इस फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना, आम जनता में विश्वास उत्पन्न करना, तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना है। इस दौरान सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here