Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeItawaपैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स ने नुक्कड नाटक कर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स ने नुक्कड नाटक कर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

ओपीडी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
सैफई,इटावा। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ओपीडी में सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत सड़क सुरक्षा के प्रति आम-जन को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स (इमर्जेसी एवं ट्रामा)ने नुक्कड नाटक कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।  इस दौरान सड़क सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलायी गयी।कार्यक्रम में फैकेल्टी, मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स(इमर्जेसी एवं ट्रामा)तथा ओपीडी में आये मरीजों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो0(डा0)पीके जैन,प्रतिकुलपति प्रो0(डा0)रमाकान्त यादव,संकायाध्यक्ष डा0आदेश कुमार, कुलसचिव डा0चन्द्रवीर सिंह,एसडीएम सैफई कौशल किशोर,सीओ सैफई पाहुप सिंह,वित्त निदेशक जगरोपन राम,डा0 आई के शर्मा,डा0सोमेन्द्र पाल सिंह, डिप्टी एमएस इमर्जेंसी डा0विश्वदीपक, डा0अतुल मिश्रा,डा0राजमंगल यादव, ओपीडी प्रभारी डा0 गणेश कुमार वर्मा, डा0 समीर गुप्ता,डा0नज्मुल इस्लाम, मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा इमर्जेसी एवं ट्रामा स्टूडेन्ट्स(पैरामेडिकल)उपस्थित रहे।इस अवसर पर एसडीएम सैफई कौशल किशोर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें।नशे में वाहन न चलायें, ओवर स्पीड से बचें।इसके साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट जरूर लगायें।सीओ सैफई पाहुप सिंह ने कहा कि तेज गति में वाहन न चलायें तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular