‘बोहोत आगे’ के साथ पैंथर और निखिल-स्वप्निल आज के युवाओं को दे रहे प्रेरणा

0
185

अवधनामा संवाददाता

‘बोहोत आगे’ में पैंथर की आवाज और निखिल-स्वप्निल के प्रोडक्शन का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलेगा

नई दिल्ली। पैंथर के अभूतपूर्व सफर और सफलता के प्रति उनकी गहरी लगन की असाधारण कहानी के साथ इस कलाकार ने सोनी म्यूज़िक के साथ गठबंधन में अपना अगला हिप-हॉप सिंगल ‘बोहोत आगे’ रिलीज़ किया है। इस गीत में पैंथर की लगन और विकास की कहानी का प्रभावशाली चित्रण किया गया है, जो दर्शकों को अपनी सीमाएं बढ़ाने और महानता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
पैंथर द्वारा लिखा, कंपोज़ किया और गाया गया गीत, ‘बोहोत आगे’ में हिप-हॉप और रैप का शानदार मिश्रण है। उनके बहुमुखी कौशल के साथ इस गीत में उनकी एक गीतकार और परफॉर्मर की कला का बखूबी प्रदर्शन है। इस ट्रैक की शानदार बीट्स और जुनून के साथ निखिल-स्वप्निल के डाईनैमिक प्रोडक्शन ने एक ऐसा तालमेल बनाया है, जो श्रोताओं में ऊर्जा का संचार कर उन्हें नई ऊँचाईयों को छूने के लिए प्रेरित करता है।
इस म्यूज़िक का वीडियो बहुत ही आकर्षक है, जिसमें पैंथर को विभिन्न रूपों में दिखाते हुए उनके ‘बोहोत आगे’ जाने तक का सफर दिखाया गया है। शानदार विज़्युअल्स और शुरू से अंत तक दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने वाली कहानी के साथ यह वीडियो अपनी कला को अगले आयाम में ले जाने के लिए पैंथर की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
गीत के लॉन्च पर पैंथर ने कहा, ‘‘बोहोत आगे मेरे लिए केवल एक गाना नहीं है; यह मेरे सफर का प्रतिनिधित्व है, और जीवन में वह लगन है, जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। यह मेरे हृदय में गहराई तक समाया है। मुझे उम्मीद है कि यह मेरे उन श्रोताओं को बहुत पसंद आएगा, जो जीवन में मुश्किलें आने के बाद भी अपने सपनों की ओर बढ़ते रहे हैं। यह गीत दृढ़ निश्चय की शक्ति का प्रमाण है, और मुझे उम्मीद है कि यह श्रोताओं को निडरता के साथ अपने सपनों की ओर बढ़ने की प्रेरणा देगा।’’
इस गीत के बारे में निखिल-स्वप्निल ने कहा, ‘‘बोहोत आगे पर पैंथर जैसे महत्वाकांक्षी कलाकार के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था। हमने मिलकर एक अद्वितीय गीत बनाया है, जो श्रोताओं को प्रेरणा देगा। हमें उम्मीद है कि श्रोताओं को यह ट्रैक, इसकी शानदार बीट्स और इसके द्वारा दिया गया संदेश बहुत पसंद आएगा।’’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here