चौबीसवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता संग्राम के महानायक पं.बृजनन्दन शर्मा

0
23
किशोर अवस्था में लिया था अंग्रेजों से लोहा, छह वर्षों तक जेलों में रहे थे निरूद्ध
 
ललितपुर। आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पं. बृजनन्दन शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा बृजनंदन शर्मा सुपर मार्केट में स्थित उनके मूर्ति स्थल पर आयोजित की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व नपाध्यक्ष अशोक पटैरिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पं. बृजनन्दन शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शर्माजी का देश के लिए किया गया बलिदान अतुल्यनीय था जिन्होंने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। वह एक ऐसे सेनानी थे जिन्होंने 14 वर्ष की किशोर उम्र में जेल जाकर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ विगुल बजा दिया। वे अंग्रेजो की क्रूूर यातनाओं के सामने नही झुके तथा पूरी ताकत से स्वतंत्रता संग्राम में अपना सक्रिय योगदान देते रहे। वे साढ़े छ: साल जेलों में रहे। पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा कि पं.बृजनन्दन शर्मा एक ऐसा व्यक्तित्व थे जो आज की पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी इसलिए एकत्र हुए हैं क्योंकि उनका जीवन हमें कर्मठ योद्धा बनने की प्रेरणा देता है। जो कोई भी उनके सानिध्य में आया उसमें सरलता और गलत का विरोध करने का गुण अपने आप आ गया। जनपद के विख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे ने कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है। हम सभी को अपनी धरा पर मर मिटने वाले ऐसे सेनानी पर गर्व होना चाहिए। वह बुन्देलखण्ड के ऐसे सपूत थे जिन्होंने इस क्षेत्र का मान बढाया। सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले ने की व संचालन लायंस क्लब के अध्यक्ष डी.एस विवेक ने किया। इस दौरान नेहा तिवारी, प्रो.सुधाकर उपाध्याय, गोविन्द व्यास, पत्रकार पवन संज्ञा, महेन्द्र शुक्ला, विजय तिवारी, पत्रकार जसपाल बंटी, पत्रकार मनोज पुरोहित, असलम खान, मो. आसिफ, उवेश खान, प्रेम नामदेव, सचिन नामदेव, अजय तोमर, पवन विश्वकर्मा, राजकुमार नायक, अक्षय जैन, हरीबाबू शर्मा, शिवांश तिवारी, मोहित चौधरी, मोहित तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here