अन्याय से डटकर मुकाबला करें पाल समाज : बी.के.पाल

0
771

अवधनामा संवाददाता

ग्राम मैनवार में अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक संपन्न

ललितपुर। अखिल भारतीय पाल महासभा ब्लॉक जखौरा के सिद्ध क्षेत्र मैनवारा में स्थानीय मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष इंजी.बीके पाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाराम पाल मुंशी संरक्षक, सीएल पाल जिला कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। अध्यक्षता हरनारायण पाल, चुन्नीलाल पाल मैनवारा ने संयुक्त रूप से की। वक्ताओं में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीके पाल ने कहा कि समाज में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान के साथ-साथ समाज की जनगणना भी कराई जा रही है। जिसमें आगामी जिला पंचायत में समाज के होनहार, वरिष्ठ साथियों को जिला पंचायत चुनाव लड़ा कर उनको मुख्यधारा में लाने के लिए पुरजोर तैयारी कर रहे हैं। जहां भी समाज पर अत्याचार, जुल्म, पीडि़त एवं दबाये जा रहे हैं। उनका पाल महासभा डटकर मुकाबला कर रही है। जो भी समाज पर पीडि़त, अत्याचार जुल्म हो रहा है, वह तत्काल अपनी सूचना ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष के पास किया जाये। ताकि तत्काल निराकरण हो सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाराम पाल मुंशीजी ने कहा कि समाज हमेशा एक संगठित की ओर ध्यान देना चाहिए। हमेशा संगठित रहो, संघर्ष करो तत्पश्चात आप राज्य करो, कि नीति के तहत अपने समाज को आगे बढऩा चाहिए। साथ ही साथ शिक्षा के साथ संस्कार होना भी बहुत जरूरी है। संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है। वक्ताओं में जिला कोषाध्यक्ष सी एल पाल, जिला मीडिया प्रभारी रामेश्वर पाल सिमिरिया, ब्लॉक प्रभारी अनिल पाल,जिला युवा उपाध्यक्ष राघवेंद्र पाल, धर्मेंद्र पाल, नारायण पाल आदि वक्ताओं ने समाज हित में उद्बोधन दिया। सभी के सहमति से अनिल पाल नोहरकला को ब्लॉक प्रभारी जखौरा मनाया गया। सिद्ध क्षेत्र में जो समाज की वह भोगशाला बन रही है। पाल महासभा निर्माण के लिए जरूरत के हिसाब से दान देने की स्वीकृति प्रदान की है। इस दौरान रामसेवक पाल बसवा, मुकेश बघेल बसवा, अजब सिंह पाल बसवा, भरत पाल आगर, अखऱाम पाल बसवा, राकेश पाल नोहरकला, कल्याण पाल, नाथूराम पाल मैनवारा, सुखपाल आगर, दयाराम पाल, सुरेश पाल, अनिल पाल, धर्मेंद्र पाल बुढ़वार, मलखान पाल, राघवेंद्र पाल, गुलाब सिंह पाल, देशराज पाल मनपुरा, शीतल पाल मनपुरा, बलबीर सिंह पाल, वीरन पाल ब्लॉक अध्यक्ष तालबेट नेताजी, वीरपाल सिंह गायक कलाकार, जयपाल, नारायण सिंह पाल मडवारी, सोंनसिंह पाल मडवारी, महिपाल, फूलचंद पाल मैनवारा, हरनारायण पाल मनपुरा, रामपाल करारी, कल्लू पाल, प्रागीलाल पाल मैनवारा, रामस्वरूप पाल नौहरकला, रामसेवक पाल, लाल सिंह पाल ननोरा, वृगवान पाल,भागीरथ पाल करारी, बारेलाल आगर, बंधु पाल साकरवार, जगदीश पाल खिरिया,आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रभारी अनिल पाल व आभार मलखान सिंह पाल ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here