जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बाइडन के ट्वीट से पाकिस्तान परेशान

0
134

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. अमेरिका की नई सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 4 जी- इंटरनेट सेवायें बहाल किये जाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत क्या तो यह बात पाकिस्तान को बहुत नागवार गुज़री है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गहरी निराशा जताते हुए कहा है कि जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय जम्मू-कश्मीर को विवादित क्षेत्र मानता है तो फिर अमेरिका को भारत का पक्ष नहीं लेना चाहिए.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन को कश्मीर में ज़मीन हकीकत को अनदेखा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान की बात कही है.

उधर अमेरिका ने इस ट्वीट के संदर्भ में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को 4 जी- इंटरनेट सुविधा मिली है, हम इसका स्वागत करते हैं. अमेरिका ने कहा है कि अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थितियां सामान्य हों और वहां राजनीतिक और आर्थिक तरक्की जारी रहे.

यह भी पढ़ें : बंगाल चुनाव से पहले इस टीएमसी सांसद को होने लगी घुटन, दिया इस्तीफ़ा

यह भी पढ़ें : मरने के तीन साल बाद तक बेईमानी करती रही ग्राम प्रधान, जिला प्रशासन ने भेजा रिकवरी नोटिस

यह भी पढ़ें : मुग़ल गार्डेन की ख़ूबसूरती निहारने में देर न करें

यह भी पढ़ें : किसान की मौत मामले में हाईकोर्ट ने माँगा इन ज़िम्मेदारों से जवाब

जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को केन्द्र सरकार ने अगस्त-2019 में हटाकर इसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बदल दिया था. इस फैसले के साथ वहां 4 जी- इंटरनेट सेवायें भी बंद कर दी थीं. पाकिस्तान तब भी निराश हुआ था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here