पाकिस्तानः बम विस्फोट में दो लोगों की मौत

0
412

इस्लामाबाद (हि.स.)। पाकिस्तान के आतंकवाद प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार शहर में रविवार देर शाम हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।

डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट खुजदार के व्यस्त शॉपिंग इलाके के उमर फारूक चौक पर हुआ। विस्फोट के समय महिला और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग ईद की खरीदारी में व्यस्त थे। विस्फोट में दो लोग मारे गए हैं और पांच अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगा कर उसे उमर फारूक चौक पर खड़ा कर दिया था। विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया। अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।


 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here