ट्रेन से कटकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

0
148

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गोरखपुर–नरकटियागंज रेल मार्ग पर महुअवा खुर्द हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक 70 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुद्धिराम सिंह पुत्र स्व. भागवत सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी सुम्हाटार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर गुरूवार को 3 बजे महुअवा खुर्द स्टेशन के समीप पीलर नंबर 368/21 के पास ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना रेलवे व स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अहिरौली बाजार थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, सोन देव यादव, सुदामा यादव रविकुमार के साथ रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त कराने में जुट गई। बाजार करने आए लोगो ने मृतक की पहचान बुद्धिराम सिंह पुत्र स्व. भागवती सिंह 70 वर्षीय निवासी सुम्हाटार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर के रूप में की। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनो के अनुसार मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नही था। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here